Breaking News

मास्क नहीं लगाने वालों पर हुई कार्रवाई, 1400 रु. वसूले https://ift.tt/2JwuNoE

प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद भी नगर व ग्रामीण अंचल में कोरोना से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने से और घर से बाहर आने पर मास्क नहीं लगाने वालाें काे राजस्व विभाग ने समझाइश दी। कुछ लोगों पर कार्रवाई कर 14 सौ रुपए का चालान बनाकर वसूल किया।
इस दौरान तहसीलदार आरEर दुबे ने बताया कि कोरोनाकाल में लोगों को परेशानी न हो इसलिए शासन ने कई तरह की छूट व सुविधाएं कुछ शर्तो के साथ दी है। कोरोनाकाल में सावधानीपूर्वक रहने की लगातार समझाइश भी प्रशासन लोगों को दे रहा है।
इसके बाद भी कुछ लोग समझाइश का पालन नहीं कर रहे हैं। शहर समेत ग्रामीण अंचल में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने का खतरा है, इसीलिए सोमवार को शाम राजस्व विभाग ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक गुलाब मरकाम व रेखलाल देवांगन मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38cV59F

No comments