11 पर संजौली, 4 दुकानों पर ढली में नहीं लगी थी मूल्य सूची, जुर्माना https://ift.tt/3oWuvrp
खाद्य आपूर्ति जिला नियंत्रक के माध्यम से जिला प्रशासन ने बुधवार काे संजाैली और ढली में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 11 दुकानों पर संजौली में तथा चार दुकानों पर ढली में मूल्य सूची ना लगाने और निर्धारित मात्रा से अधिक लाभ ले रहे विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई, इन्हें जुर्माना लगाया गया है।
डीसी शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसलिए खाद्य आपूर्ति जिला नियंत्रक के माध्यम से यह निरीक्षण व निगरानी कार्य किया जा रहा है।डीसी का कहना है कि निरीक्षण के दाैरान 15 फल एवं सब्जी विक्रेताओं से 229 किलोग्राम सब्जियां व 179 किलोग्राम फल और 35 किलोग्राम प्याज जब्त किए।
गुणवत्ता जांच के तहत ढली पेट्रोल पंप की भी जांच की गई। डीसी ने कहा कि अगर कोई विक्रेता अथवा दुकानदार अधिक लाभांश लेता पाया गया तो उसके प्रति नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से मूल्य सूची प्रतिदिन के आधार पर अपनी दुकान के उचित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए, जिसे ग्राहक आसानी से देख सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jZ3KPd
No comments