Breaking News

सांवेर में होगा सिंधिया-शिवराज का रोड शो, राजनाथ की सभा भी; मतदान की तरीख नजदीक आते ही प्रचार के लिए दोनों दलों के बड़े नेताओं की आमद https://ift.tt/36QmnSw

सांवेर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जातिगत समीकरणों को ध्यान में रख कुछ बड़े नेताओं की सभा और रोड शो प्लान कर रही है। इसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो होगा। 10 किमी लंबे इस रोड शो की तारीख जल्द तय होगी। इसके अलावा राजपूत समाज के वोटों को लामबंद करने की जिम्मेदारी मंत्री उषा ठाकुर को सौंपी है। वे अलग-अलग गांवों में जाकर बैठकें कर रही हैं।

पार्टी की कोशिश है कि एक बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा भी हो जाए। लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन 12 अक्टूबर से गांवों में जाकर प्रचार करेंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर के मुताबिक, स्टार प्रचारकों की लंबी लिस्ट है। नेतृत्व से बात करके कुछ बड़े नेताओं को लाने की तैयारी कर रहे हैं।

ऑनलाइन नामांकन जमा करने प्रत्याशियों को टाइम स्लॉट की सुविधा
कोरोना वायरस के चलते इस बार चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन जमा करने से पहले टाइम स्लाट लेने की सुविधा दी है। इसके तहत भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट ने नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से 14 अक्टूबर सुबह 11 से साढ़े 12 के बीच का समय बुक किया है। यानी इस समय के बीच अन्य उम्मीदवार रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नहीं आएंगे। हालांकि अभी कांग्रेस प्रत्याशी ने समय नहीं लिया है। वहीं नामांकन भरने के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे। अब सोमवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी।

सीएम के कार्यक्रम की व्यवस्था निगमायुक्त ने देखी, उन्हें हटाया जाए : कांग्रेस
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निगमायुक्त प्रतिभा पाल की शिकायत की। कमेटी के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने शिकायत में कहा कि सीएम शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम की व्यवस्थाएं निगमायुक्त के निर्देश पर निगम ने की थी। उन्हें तत्काल हटाया जाए। धनोपिया ने कहा सीएम उपचुनाव के लिए एक गार्डन में आए थे, जहां उन्होंने भाजपा और सांवेर प्रत्याशी तुलसी सिलावट के समर्थन में कार्यक्रम किया। यहां की व्यवस्थाओं में निगम की गाड़ियां, अधिकारी-कर्मचारी लगे थे। निगमायुक्त ने आचार संहिता का उल्लंघन कर सभा और कार्यक्रम के लिए व्यवस्थाएं करवाईं। अधिकारियों द्वारा मतदाता को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को बायपास के एक होटल में कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सांवेर चुनाव के साथ संगठन से जुड़े अन्य मुद्दों पर बात हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jMQnCy

No comments