Breaking News

ग्रामीण के घर से पुलिस ने जब्त की बारहसिंगा की खाल, भेजा गया जेल https://ift.tt/31nai3M

क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी के तहत नरहरपुर थाना प्रभारी तोबियस खाखा अपनी टीम के साथ मुखबिर से सूचना मिलने पर मुरुमतरा में घर में छिपाकर रखे वन्य प्राणी बारह सिंगा का खाल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस को मुरुमतरा निवासी भानुप्रकाश सिन्हा द्वारा अवैध रूप से जंगली जानवरों के खाल रखने की सूचना मिली। पुलिस ने टीम गठित कर भानुप्रकाश सिन्हा के घर छापामारी की। इस दौरान ग्रामीण से अवैध खाल रखन के संबंध में कानूनी जानकारी पेश करने कहा गया। इस पर ग्रामीण द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। तलाशी लेने पर ग्रामीण ने एक वन्य जीव की खाल अपने कमरे से निकाली। इसके बाद गवाहों से खाल की पहचान कराई गई। इसमें बारह सिंगा की खाल होना पाया गया। इस पर खाल की जब्ती कर आरोपी के खिलाफ मामला बनाकर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 39, 44, 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेशकर रिमांड कर भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police seized reindeer skin from villager's house, sent to jail


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31n6uPT

No comments