Breaking News

सेवानिवृत्त होने पर धनुषलाल काे दी विदाई https://ift.tt/2TIPW0x

जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद मे आदेशिका वाहक के पद पर पदस्थ धनुषलाल स्वर्णकार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.विनोद कुजूर ने कहा कि धनुषलाल स्वर्णकार ने अपने पूरे सेवाकाल में शासकीय कार्य निष्ठापूर्वक किया।

विनोद कुजूर ने शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष ठाकुर, रामनारायण नाग, पूर्णानंद साहू ,सुजीत कुमार साहू, गिरिजाशंकर ठाकुर, सुशील निर्मलकर, आशीष, दिनेश देवांगन, डेगेंद्र साहू, तिलक कुमेटी, संतोष खोब्रागढ़े, योगेश भंडुरिया, अखिलेश स्वर्णकार मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oGAvEF

No comments