Breaking News

मेंटेनेंस के चलते शहर में सुबह से शाम तक 6 बार बिजली बंद https://ift.tt/2TIPW0x

शनिवार को शहर के आमापारा, गंजपारा, बस स्टैंड के सामने, दुर्ग-दल्ली रोड किनारे में स्थित घरों में सुबह, दोपहर से शाम तक 6 बार बिजली बंद हुई। दोपहर में 2 से 2.30 बजे तक बिजली बंद रही।

जिसके कारण लोगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ा। तीन दिन पहले मेंटेनेंस, ट्रांसफर शिफ्ट किया गया है, बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। योगराज, नेतराम ने बताया कि कभी भी अचानक बिजली बंद होने से परेशान होना पड़ रहा है।

सीएसईबी के एई एल ध्रुव ने बताया कि फॉल्ट आने के कारण कुछ देर के लिए ही बिजली बंद रही। कर्मचारी पेट्रोलिंग कर फॉल्ट सुधारते रहे। 3, 5, 6 और 9 नवंबर को अलग-अलग दिन में फीडर में मेंटेनेंस व जरूरी काम करना प्रस्तावित है। डौंडी, कोचेरा, भंवरमरा, जुन्नापानी, खामभाठ, संबलपुर में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HSDuZV

No comments