Breaking News

पीएम और आंबेेडकर आवास योजना के लंबित आवासों को जल्द पूरा करें : डीसी https://ift.tt/2Fndvsi

समाहरणालय के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में विकास समन्वय की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम दीदी बाड़ी योजना की सभी प्रखंडों में स्थिति की समीक्षा की गई। डीसी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जितने अभिलेख प्राप्त हुए हैं उनकी जियो टैगिंग करा ली जाए और दो दिनों के भीतर मस्टर राॅल निकाल लिया जाए। प्रत्येक पंचायत में कम से कम 10-10 योजनाएं स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराएं। जेएसएलपीएस और प्रखण्ड के अभियंता इस संबंध में एक बैठक कर योजना को मूर्त रूप दें, काम प्रारंभ करायें।

योजना संचालन के संबंध में प्रत्येक पंचायतों की मॉनिटरिंग की जाए। योजनाएं स्वीकृत करें और कन्वर्जन बढ़ाएं। मानव दिवस सृजन की संख्या बढ़ाए। योजनाएं बढ़ेंगी तो मानव दिवस बढ़ेगा। सभी प्रखंडों के प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत (ग्रामीण) लंबित आवास योजना की समीक्षा की गई और उन्हें जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन स्वीकृत आवासों की सूची किसी कारणवश हटाना है तो वैसे स्वीकृत आवासों का भौतिक निरीक्षण करने के बाद ठोस कारण होने के बाद ही हटाने का निर्देश डीसी द्वारा दिया गया। डीसी ने कहा कि किसी का नाम सूची से हटाने में ध्यान रखा जाय कि किसी जरूरतमंद व योग्य का नाम सूची से ना हट जाए। इसी प्रकार बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को भी जल्द पूर्ण करने का का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया।

डीसी द्वारा पेशरार में नाशपाती की खेती के चिह्नित लाभुकों को कृषि विज्ञान केंद्र, किस्को में 13 व 14 अक्टूबर को प्रशिक्षण देने का निर्देश जिला उद्यान पदाधिकारी, लोहरदगा को दिया गया। इस संबंध में संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और जिला उद्यान पदाधिकारी को समन्वय बनाकर प्रशिक्षण संपन्न कराने का निदेश दिया गया। मनरेगा की विभिन्न योजना की समीक्षा की गई। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जितने जगहों पर पौधे मृत पाये गये हैं, उनकी जगह अमरूद या नींबू के पौधे लगाने का निर्देश दिया गया। पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को स्वीकृत पंचायतों में खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी, जिला कृषि-सह-भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला उद्यान पदाधिकारी एमलेन पूर्ति, डीडीएम नाबार्ड, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Soon complete houses pending for PM and Ambedkar Awas Yojana: DC


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lErr0v

No comments