Breaking News

381 नए मरीज: 5 संक्रमितों ने तोड़ा दम, एक साथ जलीं दो चिताएं https://ift.tt/2GPPCdk

बस्तर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से शनिवार को 5 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अब तक हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 63 हो गया है।
शनिवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया, वहीं चितापदर की महिला की शुक्रवार को हुई मौत के बाद देर रात हुई बारिश के चलते उसका अंतिम संस्कार भी शनिवार को ही किया जा सका।

इस दौरान ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में पूरा सहयोग दिया, जो शुक्रवार तक विरोध करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने गांव के मरघट में एक जगह भी तय कर दी है, जहां कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इधर शनिवार को हुई 5 लोगों की मौत के बाद 3 का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया, जिसमें दो का दाह संस्कार तो एक को मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपूर्दे खाक किया गया है। इधर शुक्रवार की देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर जिले में 165 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम तक बस्तर संभाग में कोरोना के 381 नए संक्रमित मरीज पाए गए

दो महिलाओं समेत 5 की मौत, एक एमपीएम अस्पताल में तो तीन मेकॉज में थे
शनिवार से कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 2 महिलाओं समेत 5 लोग शामिल रहे। इनमें एक महिला पथरागुड़ा की तो दूसरी महिला अनुपमा टॉकीज के पास की बताई जाती है। इसके अलावा एक नयापारा, एक मूली गांव का और एक का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पथरागुड़ा की रहने वाली महिला को मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। बताया जाता है कि पहले इन्हें महारानी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें मेकॉज भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं अनुपमा टॉकीज के पास रहने वाली महिला एमपीएम अस्पताल में आइसोलेशन पर थीं। इसके अलावा नयापारा के रहने वाले मृत व्यक्ति और एक अन्य मेकॉज में भर्ती रहे। मूली के निवासी गांव की मरीज की रायपुर में मौत हो गई।

सबसे ज्यादा 108 नए केस कांकेर से मिले

बस्तर संभाग में शनिवार देर शाम तक कुल 381 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इनमें कांकेर जिले से 108, कोंडागांव जिले में 79, सुकमा जिले में 62, बीजापुर जिले में 29, बस्तर जिले में 45, दंतेवाड़ा जिले में 50 और नारायणपुर जिले में 8 मामले शामिल हैं। नारायणपुर जिले में संक्रमण लगातार कम होता चला जा रहा है।

12 डिस्चार्ज, 101 को भेजा होम आइसोलेशन पर

शुक्रवार की देर रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जहां 165 नए मरीजों के पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की गई है, वहीं 12 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। इधर 101 को होम आइसोलेशन और 26 को मेकॉज और धरमपुरा के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जगदलपुर। शहर के खड़कघाट स्थित मुक्तिधाम में एक साथ दो चिताएं जलीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nBACAE

No comments