एक ही रात में दो हादसे, हाईवे पर खड़े दो ट्रकों से टकराई कार व बाइक, 3 की मौत https://ift.tt/30V0ttH

शनिवार रात दो अलग अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक हादसा गुरूर थानांतर्गत नेशनल हाईवे में टोल प्लाजा के पास हुआ। इसमें कार सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा चारामा थाना अंतर्गत रतेसरा में नेशनल हाईवे में हुआ। इसमें युवक की मौत हो गई। दोनों ही हादसे व मौत का कारण सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़ी दो ट्रक थी। इसमें अलग-अलग जगहों पर बाइक व कार टकरा गई। हादसे का शिकार हुए पिता पुत्र दशहरा पर्व में नई कार खरीदने वाले थे। इसके लिए वे धमतरी के शो रूम पहुंचे थे।
चारामा के जनपद स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामकुमार गोटा 54 वर्ष निवासी दरगहन अपने साथी शिक्षक शेष नारायण अवस्थी के साथ उसकी कार में धमतरी की ओर गए थे। रामकुमार के साथ उनका पुत्र डुकेश्वर गोटा 34 वर्ष भी गया हुआ था। शेष नारायण अवस्थी द्वारा अपना काम निपटाने के बाद तीनों धमतरी के एक कार शो रूम में पहुंचे। पिता पुत्र दशहरा पर्व पर नई कार खरीदना चाहते थे। इसके लिए शो रूम में उन्होंने कुछ कार देखी। कार की बुकिंग आदि की भी जानकारी ली। बताया जा रहा है जिस कार को पिता पुत्र ने पसंद की थी जल्द ही उसकी बुकिंग भी कराने वाले थे। कार पसंद करने के बाद तीनों रात में वापस चारामा के लिए निकल गए।
इसी दौरान धमतरी से कांकेर की ओर जा रहा एक ट्रक का चक्का पंक्चर होने पर वह टोल प्लाजा के बाद मरकाटोला के निकट सड़क पर खड़ा था। धमतरी से रात 8.30 बजे लौट रहे शिक्षक की कार सीधे ट्रक के पीछे टक्कर मारते हुए घुस गई। जिससे राम कुमार व डुकेश्वर को सिर में गंभीर चोटें आई। तत्काल दोनों को धमतरी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पिता पुत्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कार चला रहे शिक्षक शेष नारायण अवस्थी को हल्की चोटें आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है।
एयर बैग खुला लेकिन नहीं बची जान
ट्रक से कार का कंडेक्टर साइड का हिस्सा टकराया। सामने में इस ओर शिक्षक रामकुमार बैठे थे। जबकि इसी ओर पीछे उनका पुत्र था। टक्कर के बाद सामने के दोनों एयर बैग खुले। लेकिन रामकुमार को उसका लाभ नहीं मिला और सिर में आई चोट से मौत हो गई। चालक शिक्षक शेष नारायण को एयर बैग ने बचा लिया।
हादसे के बाद ट्रक लेकर फरार हुआ चालक
घटना के बाद घायलों की मदद करने के बजाय ट्रक का चालक वाहन का पहिया बदल वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद जब तक गुरूर पुलिस मौके पर पहुंची वहां से चालक व ट्रक दोनों गायब थे। तत्काल इसकी सूचना कांकेर व केशकाल थाना को दी गई। लेकिन वह कहीं नहीं पकड़ाया।
ये भी जानिए, चौड़ी सड़क और उस पर खड़े ट्रक बन रहे हादसे का कारण
कांकेर से चारामा धमतरी तक की सड़क चौड़ीकरण किया गया है। चौड़ी व नई सड़क में वाहनों की रफ्तार भी काफी अधिक रहती है। ऐसे में सड़क बिना किसी संकेत या इंडिकेटर जला के खड़े किए गए वाहन बार बार हादसे का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले महीने ऐसे ही तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया था। जिसमें जगदलपुर जा रही दो छात्राओं की मौत हो गई थी।
एक और हादसा... ढाबे के पास अंधेरे में खड़ा था ट्रक, टकराई बाइक, मौत
चारामा नाकापारा निवासी दिलीप ओटी बाइक से अपने कार्य से रतेसरा गया हुआ था। रात 8 बजे वह वापस अपने घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे में रतेसरा के निकट एक ढाबा के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 1976 का चालक उसे सड़क पर अंधेरे में बिना इंडिकेटर जलाए खड़ा किया था। जो युवक की ठीक से नहीं दिखी और उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर में युवक के सिर में गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36VjIar
No comments