दिल्ली सरकार का सपना हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है https://ift.tt/3ilzttY
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विवेकानंद कॉलेज के 50 वें वार्षिक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारी सरकार का सपना है। यह केवल हमारी पीढ़ी तक ही सीमित नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है।
सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में, मेरा मुख्य एजेंडा उच्च, तकनीकी और कौशल शिक्षा को विकसित करना है। सिसोदिया ने कहा कि प्रिंसिपल डॉ. हिना नंदराजोग के कुशल नेतृत्व में एक विश्वस्तरीय संस्थान के बतौर इन संस्थान की नींव रखी गई है। भविष्य में जब इस कॉलेज की 100 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी, तब मौजूदा टीम के विजन को लागू करने में उनके बाद के 50 वर्षों को भी उतने ही महत्वपूर्ण वर्षों के रूप में याद रखा जाएगा।
समारोह के दौरान प्रिंसिपल डॉ. हिना नंदराजोग ने कॉलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने जरूरतमंद छात्राओं तथा खिलाड़ियों के लिए फीस माफी, छात्रवृत्ति इत्यादि की भी जानकारी दी। बता दें इस कॉलेज की स्थापना 1970 में हुई थी। यह यमुना पार इलाके में महिलाओं की शिक्षा के लिए प्रमुख कॉलेजों में एक है। अभी इसमें बीए (ऑनर्स) तथा बीएससी (ऑनर्स) सहित अन्य विभिन्न पाठ्यक्रमों में 2265 छात्राएं अध्ययनरत हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32q3ZgF
No comments