आदिवासी समाज के तीन हजार लोगों ने 4 घंटे घेरा थाना https://ift.tt/32o1uLK
गत 3 सितंबर को छोटेबेठिया थाना प्रभारी तथा कोटरी नदी में नाव चलाने वाले के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के दूसरे दिन नाराज 300 ग्रामीणों ने पुलिस थाना छोटे बेठिया का घेराव किया तो थाना प्रभारी ने हाथ जोड़ माफी मांगते ग्रामीणों को लौटा दिया था। इससे लग रहा था मामला सुलझ गया है लेकिन इसी बीच पुलिस ने एक वीडिया वायरल किया जिसमें नाविक से मारपीट के आरोप को नकारते गलत बताया। इसके बाद मामला अंदर ही अंदर सुलगता रहा। शुक्रवार 11 सितंबर को लगभग 3 हजार ग्रामीण सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले छोटे बेठिया थाना पहुंचे। थाने का घेराव करते समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि नाविक से मारपीट करने वाले थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
शुक्रवार सुबह से कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी गांव छोटेबेठिया में ग्रामीण जुटने लगे। दोपहर 12 बजे तक यहां 85 गांव के लगभग 3 हजार ग्रामीण इकठ्ठा हो चुके थे। सभा को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पनकू कडिय़ाम, शत्रुपाल मरकाम, सरजु टेकाम, भुपेंद्र नेताम, नवलू राम धु्रवा, सुरेश कचलाम, मोडाराम, आदि ने पहले भी वर्ष 2017 में हाचकोट के युवक मनीराम नरेटी के साथ मारपीट की गई थी जो आज तक लापता है। एक घंटे चली सभा के बाद ग्रामीणों थाने का घेराव करते बैठ गए। शाम 5 बजे तक थाना घेरे रखा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k3AJSW
No comments