Breaking News

IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे राज्य के शशांक, तीसरी बार आईपीएल में चुने गए https://ift.tt/3kWotoD

राज्य के ऑलराउंडर क्रिकेटर शशांक सिंह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे। 28 साल के शशांक राइट हैंड बैट्समैन और मीडियम पेसर हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 2019 में उन्हें 30 लाख के बेस प्राइज में टीम में शामिल किया था। एक बार फिर उन्हें इसी प्राइज में रिटेन किया गया है। इससे पहले 2017 में शशांक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने टीम में चुना था। वे तीसरी बार आईपीएल में चुने गए हैं। पिछले दोनों सीजन में वे अंतिम 15 खिलाड़ियों में तो शामिल रहे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। शशांक इन दिनों टीम के साथ मुंबई में प्रैक्टिस कर रहे हैं। 20 को वे टीम के साथ यूएई रवाना होंगे। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल आईपीएल डेब्यू करने का मौका जरूर मिलेगा। उन्होंने बताया, बचपन में मुझे घूमने का बहुत शौक था। क्रिकेटर्स को कई शहर जाकर खेलने का मौका मिलता है। यही सोचकर 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अंडर 15 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में अच्छी परफॉर्मेंस के बाद मैंने क्रिकेट में ही करियर बनाने का डिसीजन लिया।

ट्रायल में 14 गेंद में लगाए थे 11 छक्के
साल 2018 में मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में हुए ट्रायल में शशांक ने 14 गेंद में 72 रन की धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। इसमें उन्होंने 11 छक्के और एक चौका लगाया था। इसी परफॉर्मेंस के आधार पर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें टीम में शामिल किया था। शशांक ने एक डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट में 354 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

प्लेइंग 11 में न चुने जाने का अफसोस, पर ये एंड नहीं
दो बार आईपीएल में चुने जाने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिलने के सवाल पर शशांक सिंह ने कहा, प्लेइंग 11 में न चुने जाने पर उस वक्त अफसोस होता है, लेकिन ये गेम का हिस्सा है। ये करियर का एंड यानी अंत नहीं। मेरी कोशिश होती है कि रोज खुद को कल से बेहतर बनाऊं। उम्मीद है कि इस साल प्लेइंग 11 में रहूंगा। उन्होंने बताया, पिता शैलेष सिंह पुलिस ऑफिसर हैं। उन्हें क्रिकेट देखने का शौक है। उनके साथ मैं भी क्रिकेट देखता था। देखते-देखते इसमें इतना मजा आने लगा कि इसे ही जिंदगी बना लिया।

छत्तीसगढ़ टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया डेब्यू
शशांक मूल रूप से भिलाई के रहने वाले हैं। पहले वे वनडे और टी-20 टूर्नामेंट मुंबई की टीम से खेलते थे। 9 दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने औसत प्रदर्शन किया। छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन ही बना सके, जिसमें 73 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shashank of the state to play with Rajasthan Royals team in IPL, elected in IPL for the third time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hbcAZN

No comments