Breaking News

फेसबुक के डायरेक्टर समेत तीन पर रायपुर में एफआईआर https://ift.tt/3kXM1tq

देश में सुर्खियां बना फेसबुक हेट स्पीच विवाद दिल्ली की सियासत से होते हुए रायपुर पहुंच गया है। मीडिया से जुड़े आवेश तिवारी ने फेसबुक इंडिया और साउथ-सेंट्रल एशिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास समेत 3 लोगों के खिलाफ कबीर नगर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने तीनों के ऊपर धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने और मानहानि का आरोप लगाया है। दूसरी ओर फेसबुक डायरेक्टर की ओर से भी दिल्ली में आवेश समेत पांच अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। टीआई लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि आवेश तिवारी ने सोमवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। फेसबुक पर 16 अगस्त को उन्होंने 8 बिंदुओं के साथ एक पोस्ट किया था।

यह पोस्ट एक अमेरिकी अखबार के हवाले से था, जिसमें उन्होंने पोस्ट किया कि हेट स्पीच के जिन नियमों के तहत पिछले कुछ सालों से फेसबुक सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर रहा है और कट्टर विचारों वाले पोस्ट की अनदेखी कर रहा है उसके लिए अंखी दास जिम्मेदार हैं। इस पोस्ट के बाद उन्हें धमकियां मिलने लगी। मुंगेली के राम साहू और इंदौर के विवेक सिन्हा ने उनके खिलाफ अश्लील और अभद्र पोस्ट किया है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उनकी पोस्ट को दो संप्रदाय के खिलाफ बताया गया। जबकि उन्होंने ऐसा पोस्ट नहीं किया है। उनकी पोस्ट के बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR on Raipur including three directors of Facebook


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gbqs4X

No comments