एसआईटी ने तेज की झीरम मामले की जांच चीफ विवेकानंद ने ली अफसरों की बैठक https://ift.tt/2Q6r54X
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नक्सली हमले यानी झीरम कांड की जांच एसआईटी ने शुरु कर दी है। एसआईटी चीफ विवेकानंद सिन्हा ने बुधवार को इस मामले से जुड़े जांच अफसरों की बैठक लेकर अब तक के घटनाक्रम की जानकारी ली। झीरम कांड की एसआईटी जांच कांग्रेस के दिवंगत नेता उदय मुदलियार के पुत्र जितेन्द्र मुदलियार द्वारा दरभा थाने में दर्ज कराई थी। इसकी एनआईए द्वारा अलग से जांच से इंकार किए जाने के बाद राज्य सरकार ने एसआईटी को सौंप दी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जांच की मांग को लेकर एनआईए की याचिका खारिज की थी। सूत्रों के अनुसार सिन्हा ने आज झीरम जाकर मौके का मुआयना भी किया और वहां अफसरों की बैठक ली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/326Gxnw
No comments