दूसरी किस्त का भुगतान होने के बाद काम शुरू नहीं https://ift.tt/3o60fca
प्राथमिक शाला भवन के निर्माण की दूसरी किश्त की 4 लाख 94 हजार रुपए लेने के बाद भी ठेकेदार ने भवन का अधूरा काम शुरू नहीं किया है। प्राथमिक शाला का भवन दो साल से अधूरा पड़ा है। जनपद पंचायत सीईओ ने तात्कालीन सरपंच को रकम वसूली के लिए 3 बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार काम शुरू किया और न ही सरपंच ने पैसे जमा किए। मामले में जनपद पंचायत सीईओ राजस्व विभाग के माध्यम से वसूली की बात कह रही है।
जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत कंडरा में साल 2017-18 में डीएमएफ से प्राथमिक स्कूल भवन के लिए 12 लाख 36 हजार रुपए की स्वीकृत किए गए थे ।तात्कालीन सरपंच शकुंतला चौहान ने भवन निर्माण का काम पवन कुमार चौहान नामक ठेकेदार को दिया था। इसके लिए पहली किस्त 4 लाख 94 हजार रुपए चेक के माध्यम से पंचायत को दी गई। ठेकेदार पवन चौहान ने उक्त रकम से डोर लेंटर तक कार्य कराया। इसके बाद काम बीच में ही रोक दिया गया।
थोड़े समय बाद कंडरा में हुए उपचुनाव में दिलहरण सरपंच बन गए, तो पवन ने उससे भवन निर्माण करने के लिए दूसरी किश्त की मांग की सरपंच दिलहरण ने पंचायत की बैठक कर प्रस्ताव पास कर 4 लाख 94 हजार रुपए दिलाए, लेकिन इसके बाद भी पवन चौहान ने अधूरे भवन का काम शुरू नहीं किया। तब से लेकर अब तक भवन अधूरा पडा़ है।
सरपंच ने कहा- पैसे ठेकेदार को दे दिए हैं
जनपद सीईओ ने तात्कालीन सरपंच दिलहरण जारी कर काम पूरा करने को कहा गया था। जिस पर पैसे दिलाने वाले सरपंच दिलहरण ने अपने जवाब में पैसे ठेकेदार पवन चौहान को देने की कहीं है। इतना ही नहीं सरपंच दिलहरण व सचिव विकास देवांगन ने तात्कालीन सीईओ बीएस राजपूत पर पैसों के लिए दबाव बनाने की भी बात कही है।
सरपंच और सचिव ठेकेदारों से परेशान
जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव बताते है कि ठेकेदारों से जनप्रतिनिधि परेशान है। ठेकेदार अपनी राजनीतिक पहुंच व रुतबे के दम पर सरपंचों व सचिवों से काम ले लेते हैं, इसके बाद चेक सीधे ठेकेदार के नाम से जारी कर दिया जाता ऐसे में जनप्रतिनिधि ठेकेदारों पर किसी तरह को कोई दबाव नहीं बना पाते हैं।
काम चालू कराने तीन बार नोटिस दे चुके हैं
कंडरा के पूर्व सरपंच को निर्माण पूरा करने या राशि जमा करने के लिये तीन बार नोटिस भेजी जारी किया जा चुका है। अब एसडीएम के माध्यम से आगे की कार्रवाई की जायेगी।
नेहा सिंह, सीईओ जनपद पंचायत बलौदा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fL4ret
No comments