Breaking News

जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने कुल्हाड़ी से की चाचा की हत्या https://ift.tt/3laXQeu

कोरर थानांतर्गत ग्राम नीचेकोट डुमरगांव में भतीजे ने जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को शाम 7 बजे ग्राम नीचे कोटगांव डुमरपारा के धनसिंह दर्रो (65) पिता दरबार की हत्या उसी के भतीजे सतऊराम दर्रो (40) पिता भागीरथी ने जमीन को लेकर कर दी। 25 नवंबर को भोजन करने के बाद धनसिंह दर्रो व सतऊराम दर्रो में जमीन को लेकर विवाद हुआ। धनसिंह दर्रो का परिवार में कोई नहीं है। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और कोई संतान भी नहीं है। वह कुछ दिनों से सतऊराम के घर ही रह रहा था। सत्ऊराम ने अपने चाचा धनसिंह से जमीन कमाने के लिए मांगा, लेकिन धनसिंह ने जमीन देने से इंकार कर दिया। इसको लेकर सतऊराम विवाद करने लगा। इस पर धनसिंह पलंग में जाकर लेट गया। इससे सतऊराम आवेश में आ गया और अपने चाचा धनसिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 26 नवंबर को सुबह ग्रामीणों ने कोरर थाना में घटना की सूचना थी। पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी भतीजा सतऊ को गांव से ही हिरासत में लिया। उसके खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी नरेश दीवान ने कहा जमीन विवाद को लेकर आरोपी भतीजे ने अपने चाचा पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JfwYgz

No comments