निगम ठेकेदार के खिलाफ जेसीबी ऑपरेटरों ने मेयर को दी शिकायत, कहा- कम वेतन के साथ ईएसआई और पीएफ भी जमा नहीं करवा रहा https://ift.tt/3jYZPC6
निगम में ठेके पर काम कर रहे जेसीबी ऑपरेटरों ने मेयर जगदीश राजा को शिकायत दी है कि गवर्नमेंट कांट्रेक्टर उन्हें ऑउटसोर्स की शर्त के अनुसार वेतन नहीं दे रहा है। न ही बीते 21 माह से उनके नाम पर पीएफ और ईएसआई के फंड जमा करवा रहा है। किसी का भी ईएसआई कार्ड नहीं बनाने के कारण उन्हें सेहत सुविधा तक नहीं मिल पा रही है।
समूह ऑपरेटरों ने बुधवार दोपहर को मेयर जगदीश राजा को लिखित शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कुलदीप कुमार, जुगल किशोर, ओम प्रकाश ने शिकायत में कहा है कि ठेकेदार तय नियम से अधिक राशि की कटौती कर उन्हें 8500 रुपए मासिक वेतन दे रहा है, जबकि वो निगम से ली जा रही राशि में एक फीसदी से अधिक की कटौती नहीं कर सकता। ऑपरेटरों ने मांग की है कि ठेकेदार से उनके बकाया वेतन का भुगतान कराया जाए और उनके साथ हो रही धक्केशाही के लिए उसका ठेका रद्द किया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/364fcEv
No comments