बस स्टैंड पर अफसर-कर्मियों का धरना, उठाई हक की आवाज https://ift.tt/3862ZS4
छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशभर में सोमवार को दो दिनी धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। कोंटा ब्लॉक मुख्यालय में शासकीय कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना में बैठे सदस्यों ने बताया कि लंबे समय से लंबित मांगों के साथ-साथ कोविड-19 के नुकसान से संबंधित 11 सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी-कर्मचारी संघ इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिसमे कोंटा ब्लॉक के दैनिक वेतन भोगी, चतुर्थ श्रेणी, तृतीय वर्ग कर्मचारी और अधिकारी वर्ग एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर उपस्थिति दर्ज करवाई है। इधर ब्लॉक मुख्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी धरने में होने के कारण सभी कार्यालयों के जरूरी कार्य प्रभावित दिखे। धरना के कारण तहसील, जनपद वऔर अन्य कार्यालय में अंदरूनी क्षेत्रों से अपने जरूरी कामों को लेकर आने वाले ग्रामीण, छात्र छात्राएं सहित किसान भी बैरंग लौटने मजबूर दिखे।
ये हैं फेडरेशन की मांगें: प्रदेश के लिपिक एवं कर्मचारियों का वेतन विसंगति का निराकरण, कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारी के परिवार को 50 लाख एवं अनुकम्पा, कोरोना वरियार के रूप में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ़ को 1माह का अतिरिक्त वेतन प्रोत्साहन राशि के रुप में दिया जाए, जुलाई 2020में वेतन वृद्धि को बहल किया जाए, कोरोना संक्रमण के पहले जुलाई 2019में 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किया जाए, अनुकम्पा नियुक्ति में सभी लंबित प्रकरणों को एक माह में निराकरण किया जाए, विभागों में लंबित पदोन्नोति प्रारंभ किया जाए, चतुर्थ श्रेणी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, कोरोना पीडित शासकीय कर्मचारी के परिवार के सदस्यों के इलाज में चिकित्सा खर्च प्रतिपूर्ति के लिए विशेष आबंटन राशि प्रदान किया जाए, कोरोना संक्रमण के कारण समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की एक तिहाई उपस्थिति का रोस्टरवार किया जावे, नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए। धरना में बैठे सभी कर्मचारियों ने शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGMWhC
No comments