Breaking News

को-ऑर्डिनेटर संघ ने बताई वेतन नहीं मिलने से हो रही समस्या https://ift.tt/35gTdLa

सोमवार को छत्तीसगढ़ स्कूल को-ऑर्डिनेटर संघ के द्वारा समग्र शिक्षा पेंशन बाड़ा रायपुर में पिछले 7 महीने से अप्राप्त वेतन के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
आईसीटी एंड डीजी दुनिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रत्येक जिले के हर स्कूलों में आईसीटी क्लास रूम और डिजिटल क्लासरूम का निर्माण किया गया। जिन्हें संचालित करने के लिए प्रत्येक स्कूलों में नियोक्ता कंपनी एडिक सॉल्यूशन एवं बीसीसीएल के द्वारा एक-एक स्कूल में को-ऑर्डिनेटर की फरवरी से नियुक्ति की गई थी। जिनका मार्च से अब तक के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और नही फरवरी माह में दिए वेतन का वेतन पर्ची दिया गया है। सभी स्कूल को-ऑर्डिनेटर समग्र शिक्षा के संचालक को अपने वेतन के लिए ज्ञापन दिया। को-ऑर्डिनेटरों द्वारा अपने-अपने जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से वेतन की परेशानी को अवगत कराया गया था। किंतु किसी के भी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Co-ordinator's union reported problem of not getting salary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3llzLCv

No comments