Breaking News

कोविड आइसोलेशन सेंटर बटेरा में संबलपुर के 60 वर्षीय संक्रमित मरीज ने तोड़ा दम https://ift.tt/35iJowv

मंगलवार को बटेरा के कोविड आइसोलेशन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव अजरसिंग रात्रे ग्राम संबलपुर 60 वर्ष की मौत हो गई। 2 नवंबर को काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद बटेरा के आइसाेलेशन सेंटर में इलाज चल रहा था। सेंटर में आने के बाद से रात तक भी ठीक था। किसी प्रकार की तकलीफ आदि के बारे में नहीं बताया था।
आज सुबह भी स्वास्थ्य ठीक था। सुबह पांच बजे वह अपने कमरे से उठकर बाजू वाले कमरे में गया। उस समय बाजू वाले कमरे के लोग टॉयलेट गए हुए थे। वे जब लौटकर आए तो वह बिस्तर पर लेटा था। शरीर पर कुछ भी हरकत न देखकर साथियों ने बाहर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बुलाया। चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहां रह रहे अन्य लाेगाें ने बताया कि मृतक काे सुबह अपने कमरे से निकल कर बाजू वाले कमरे में जाते हुए देखा था। अजरसिंग रात्रे के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन काेविड सेंटर पहुंचे। सब कुछ सामान्य रहने के बाद अचानक माैत हो जाने पर थोड़ी नाराजगी परिजन ने जाहिर की। आखिर माैत के कारण का पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार आरपी दुबे भी आइसाेलेशन सेंटर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई के बाद अधिकारियों व उनके परिजनों की मौजूदगी में ग्राम संबलपुर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया।
रात में गर्भवती को किया रेफर: ग्राम संबलपुर की गर्भवती महिला जो 6 नवंबर से आइसोलेशन सेंटर में थी। सोमवार रात प्रसव पीड़ा हाेने पर उसे रेफर किए। बीएमओ विनोद चौरका ने बताया कि रात में गर्भवती महिला को दर्द उठने पर उच्च अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात 11 बजे एम्स रायपुर रेफर किया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान रात तक स्टॉफ मौजूद रहा।

तीन शिफ्ट में यहां पर है कोविड स्टॉफ की ड्यूटी
आइसाेलेशन सेंटर के कोविड स्टॉफ सुबह आठ से दोपहर दो बजे, दोपहर दो से रात आठ बजे फिर रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगातार मॉनिटरिंग भी की जाती है। पल्स, टेम्परेचर, बीपी आदि की जांच नियमित रूप से की जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
60-year-old infected patient of Sambalpur in Kovid isolation center Battera succumbed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32vWvZp

No comments