Breaking News

बैठक में पढना-लिखना अभियान को लेकर चर्चा https://ift.tt/34ZmcD2

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तत्वाधान में केंद्र शासन द्वारा स्वीकृत पढऩा लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में गठित साधारण सभा समिति की बैठक सांसद मोहन मंडावी की अध्यक्षता व जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत कुमार धु्रव, विधायक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई।
बैठक में साधारण सभा समिति के सदस्य को सचिव एवं कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा अभियान के उद्देश्यों, लक्ष्यों से अवगत कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से आह्वान किया। ताकि शासन की मंशानुरूप जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का उद्देश्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि अभियान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित की जा रही है। साक्षरता के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण साक्षरता के साथ ही वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, चुनावी साक्षरता एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी असाक्षरों को पढ़ाई-लिखाई के साथ दी जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य 10 प्रतिशत जेंडर गेप कम करने का लक्ष्य है। उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्यक्रम में महिला साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे एवं समस्त जिला पंचायत सदस्य, समिति में शामिल समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे एवं जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता विभाग आनंद गुप्ता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/356pfJM

No comments