पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों के पास पांच कॉलेज चुनने का आप्शन https://ift.tt/34ZmcD2
एमए, एमकॉम, एमएससी समेत अन्य पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों के पास पांच कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया गया है। पीजी कक्षाओं के लिए ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार कर सीटें आबंटित की जाएगी। इसके अनुसार प्रवेश होगा।
अफसरों का कहना है कि पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययनशाला और विवि से जुड़े कॉलेजों में पीजी में प्रवेश के लिए एक साथ फार्म भरे जा रहे हैं। विवि के अफसरों का कहना है कि जिस तरह से ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए विवि के पोर्टल में एक साथ आवेदन मंगाए गए थे, पीजी के लिए भी वही प्रक्रिया है। रविवि के पोर्टल में छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गौरतलब है कि कुछ साल पहले कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया अलग थी। कॉलेज ही आवेदन मंगाते थे और वे ही प्रवेश भी देते थे। लेकिन अब रविवि के माध्यम ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के अनुसार लिस्ट तैयार कर कॉलेजों को दे दी जाएगी। इसके अनुसार प्रवेश होगा। विवि के अफसरों का कहना है कि जिन कक्षाओं के नतीजे अभी आ जाएंगे वे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32fDjie
No comments