महुआ शराब पीकर मचा रहे उत्पात, पर कोई कार्रवाई नहीं https://ift.tt/32o4fwg
शहर के अधिकांश मौहल्लों में इन दिनो महुआ शराब बनाकर और बेचने का धंधा खूब चल रहा है। महुआ शराब पीकर शराबी उत्पात मचाते हुए लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 8 में पिछले लंबे समय से कच्ची शराब बनाने एवं उसे बेचने का धंधा चल रहा है। शाम हाेते ही शराबी शराब पीने पहुंच जाते है और नशे में धूत हाेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शोर शराबा मचाते है। जिसके कारण वार्ड में रहने वाले अन्य लोगों को शराबियों की हरकतों का सामना करते हुए परेशानी उठानी पड़ती है। इसके विपरीत आबकारी विभाग महुआ शराब पकड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा हुआ है। बताया जाता है कि कर्मचारियों की कमी के कारण आबकारी विभाग द्वारा कभी भी शराब बनाने वाले वार्डों मे दबिश नहीं दी जाती। कभी कभार जब छापा मार कार्रवाई की जाती है तो आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी जेब गर्म कर मामले को रफा दफा कर देते हैं। जिसके कारण कच्ची शराब बनाने एवं उसका व्यवसाय करने वाले कोचियों के हौंसले बुलंद है। वार्ड क्रमांक 8 के अलावा नगर पंचायत के कुछ अन्य वार्ड में भी कच्ची शराब बनाने का कारोबार धडल्ले से चल रहा है।
शिकायत पर होगी कार्रवाई
"वार्ड मे कच्ची शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर जांच कर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।''
-मोहसिन खान, नगर निरीक्षक, पत्थलगांव
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38q0uKv
No comments