अब शोरूम के बाहर होगा कोरोना टेस्ट, तभी देख सकेंगे बाइक-कार https://ift.tt/32F7mjR
जिले में कोरोना के मरीजों का पता लगाने स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू किया है। अब तक सिर्फ बैंकों में कोरोना जांच शुरू करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ऑटोमोबाइल शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों की कोरोना की जांच कर रही है। यानी अब अगर किसी को बाइक या कार खरीदनी होगी तो पहले उसे शोरूम के बाहर कोरोना एंटीजेन टेस्ट कराना होगा, अगर निगेटिव मिले तभी शोरूम के अंदर जाकर बाइक या कार देख सकेंगे।
शनिवार को पहले दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शहर के विजयपाल ऑटोमोबाइल एजेंसी में 103 लोगों की जांच की। इस जांच में एक ग्राहक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तितिरगांव के रहने वाले इस ग्रामीण को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोविड हॉस्पिटल में भेजने के लिए तैयारी करते रहे। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति एंटीजेन जांच में पॉजिटिव पाया गया।
लेकिन दोबारा की गई जांच में वह निगेटिव निकला जिसके बाद उसे मौके से जाने दिया गया। अब रविवार को शहर के गोल बाजार चौक, चौपाटी, के साथ ही सुजुकी, बजाज व यामाहा एजेंसी के अलावा बालाजी मोटर्स, स्काई ऑटोमोबाइल और जीके फोर्ड के साथ ही शिवनाथ हुंडई और शुभ होंडा में कोरोना की जांच की जाएगी।
5 बैंकों में 400 से अधिक लोगों की जांच की गई
इधर बैंकों में भी निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना की जांच करता नजर आया। शाम 4 बजे तक 5 बैंकों में करीब 400 ग्रामीणों में कोरोना की जांच की गई। जिसमें सहकारी बैंक में एक पॉजिटिव मिला। नोडल अधिकारी वनीष दुबे ने कहा भीड़ को देखते हुए वहां सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा जरूरत है।
खरीदारों ने जताई नाराजगी तो एजेंसी मालिक ने कहा- होगा नुकसान
कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए बैंक के बाद अब ऑटोमोबाइल एजेंसी में जांच को लेकर एजेंसी संचालक और बाइक खरीदार दोनों परेशान रहे। एजेंसी संचालक कपिल खुराना ने कहा कि पीक सीजन से पहले की गई जांच ठीक है। लेकिन यदि रोटेशन के आधार पर 10 नवंबर के बाद जांच की जाती है तो व्यापार पर असर पड़ेगा।
वहीं दूसरी ओर बाइक खरीदने पहुंचे लोगों ने इस जांच को लेकर नाराजगी जताई। इसमें दूर-दराज से आए ग्रामीणों की संख्या ज्यादा थी। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की जांच के लिए गांव में शिविर लगाया जाना चाहिए। वहां जांच न कराकर अब जब गाड़ी खरीदने के लिए आए हैं तो यहां पर जांच कर रहे हैं। यह गलत बात है।
आज यहां पर होगी जांच
नोडल अधिकारी ने बताया कि रविवार को शहर के गोल बाजार चौक, चौपाटी, के साथ ही सुजुकी, बजाज व यामाहा एजेंसी के अलावा बालाजी मोटर्स, स्काई ऑटोमोबाइल और जीके फोर्ड के साथ ही शिवनाथ हुंडई और शुभ होंडा में कोरोना की जांच की जाएगी। जांच में कोई दिक्कत न हो इसके लिए इसकी जानकारी हर एजेंसी के संचालक को दे दी गई है। यह काम चार टीमें करेंगी। बाकी की टीमों को छुट्टी दी गई है। ज्ञात हो कि इस समय नगरीय क्षेत्र में 8 टीमें कोरोना की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JDZmZs
No comments