Breaking News

राजधानी में सुबह एंटी लार्वा छिड़काव और शाम में हाे रही फागिंग, अब बड़ा अभियान भी चलाया जाएगा https://ift.tt/2Vb3d2D

मच्छरों से रोकथाम के लिए राजधानी में अब बड़ा अभियान चलेगा। रोज सुबह 8 से 12 बजे तक सभी 10 जोन के हर वार्ड में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया जाएगा। शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक फागिंग होगी। अगर किसी इलाके में दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है तो लोग संबंधित अफसरों से फोन पर बात कर सकेंगे। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे। ठंड बढ़ने के साथ राजधानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को हुई बैठक में अफसरों को हर वार्ड के लिए चार कर्मचारी सिर्फ इसी काम के लिए तैनात करने के आदेश दिए। इस तरह एंटी लार्वा और फागिंग अभियान में निगम के 280 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। वे सुबह चार घंटे एंटी लार्वा ट्रीटमेंट करेंगे। हर वार्ड के सभी दिशाओं में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलेगा। शाम दो घंटे फॉगिंग होगी। इस अभियान के लिए सभी 70 टीमों के वार्ड सफाई सुपरवाइजरों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे। बैठक में निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे सहित सभी जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q6NNuG

No comments