Breaking News

नगर घड़ी, बाईपास, बेरोजगारों को दुकानें, एसटीपी प्लांट मिला, भाजपा पार्षदों ने फाड़ी बजट की प्रतियां https://ift.tt/2V8KQeV

नगर निगम की नई टीम का पहला बजट गुरुवार को भारी हंगामे के बीच पेश किया गया। बजट में शहर के सौंदर्यीकरण, साफ पानी की सप्लाई, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था के साथ-साथ कई प्रावधान किए गए हैं। इसके अलावा बजट में बेरोजगारों को दुकानें, एसटीपी प्लांट, नगर घड़ी और बाईपास के लिए भी प्रस्ताव रखे गये हैं। भास्कर ने पाठकों को गुरुवार की सुबह वाले अंक में ही बता दिया था कि महापौर सफीरा साहू के बजट में लोगों को क्या-क्या मिलना है।
9 महीनों बाद निगम में आयोजित सामान्य सभा और बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। गुरुवार को निगम के सदन में भारी हंगामे के बीच विपक्षी पार्षदों ने सदन का ही बहिष्कार कर दिया और तो और बजट फाड़कर फेंक दिया। इस पूरे हंगामे के दौरान कब बजट पेश हुआ, बजट में किसे क्या मिला नहीं मिला जैसी बातें किसी को समझ ही नहीं आई। विपक्ष का आरोप था कि सभापति कविता साहू सदन की अध्यक्ष नहीं बल्कि कांग्रेस के अध्यक्ष के तर्ज पर काम कर रही हैं और उन्होंने सदन की परंपरा का निर्वहन न करते हुए महापौर सफीरा साहू को सीधे बजट पेश करने की अनुमति दे दी। विपक्षी पार्षद पहले पिछली सामान्य सभा में आए मुद्दों के क्रियान्वयन फिर प्रश्नकाल और अंत में बजट पेश करने की बात पर अड़े रहे लेकिन सभापति ने महापौर को सीधे बजट पेश करने की अनुमति दे दी। महापौर बजट पेश करने लगी और विपक्षी पार्षद हंगामा करने लगे।

गोदाम की बात पर विपक्ष ने शराबबंदी याद दिलाई
सत्ता पक्ष ने 4 बिंदुओं का एजेंडा लाया। काफी देर विवाद चला फिर सभापति कविता साहू ने सभी एजेंडों को बहुमत से पास करने की घोषणा की। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा एक ओर कांग्रेस के नेता शराबबंदी की बात कहते हैं तो दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी की जनप्रतिनिधि शराब दुकान का गोदाम का प्रस्ताव लाती हैं।

सामान्य सभा के मुद्दे पर चला कसम खाने का दौर
सभापति और नेता प्रतिपक्ष ने भगवान की कसम खाई। विपक्ष की ओर से संजय पांडे ने आरोप लगाया यशवर्धन राव सदन की गरिमा तोड़ रहे हैं और 15 मिनट में ही सामान्य सभा खत्म करने की बात कह रहे हैं। यशवर्धन ने भगवान कसम खाकर कहा ऐसी कोई बात नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने कसम खाकर कहा सभापति ने ऐसा ही कहा था।

जानिए, बजट में क्या-क्या मिला

  • जलप्रदाय एवं सफाई व्यवस्था को सुधारने, साफ पानी उपलब्ध करवाने करीब 103 करोड़ के स्वीकृत कार्य प्रगतिरत है। इसके अलावा 24 घंटे पानी की उपलब्धता के लिए 5015.51 लाख का प्रावधान। सफाई के लिए अब क्षेत्रफल के आधार पर सफाईकर्मी तैनात होंगे।
  • हर वार्ड में समस्या के समाधान के लिए वार्ड कार्यालय खोले जाएंगे। वार्ड कार्यालय के संचालन के लिए 25 लाख का प्रावधान।
  • दलपत सागर व अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
  • सीसी रोड, नालियां, पुलिया, बीटी रोड के निर्माण के लिए 20 करोड़ की राशि प्रस्तावित।
  • सौद्रयीकरण, वृक्षारोपण, आक्सीजाेन, नगर घड़ी के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।
  • जलभराव से मुक्ति के लिए बड़े नालों का निर्माण और नालों की सफाई के लिए 5 करोड़ का प्रवाधान। निगम के महत्वपूर्ण धरोहरों, भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं संरक्षण के लिए 1 करोड़ का प्रावधान। पार्कों, मैदानों का सौंदर्यीकरण संरक्षण के लिए पांच सौ लाख का प्रावधान।
  • अंतरराज्यीय बस स्टैंड के उत्थान व सुविधाओं के विकास के लिए बजट में 1 करोड़ का प्रावधान।
  • संजय बाजार सुव्यवस्थापन एवं विकास के लिए बजट में प्रस्ताव।
  • ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण और इसे बायपास से जोड़ने के लिए शासन से मांग की जाएगी।
  • गरीबों के लिए 25 सौ आवास बेरोजगारों का दक्षता विस्तार, दुकान, गुमटी के लिए 28 करोड़ का प्रावधान।
  • मुक्तिधाम-कब्रिस्तानों की सुविधाओं के विस्तार के लिए 1 करोड़ 45 लाख का प्रावधान, इसमें विद्युत शवदाह 45 लाख की राशि शामिल है।
  • गोधन न्याय योजना के लिए बजट में 25 लाख का प्रस्ताव।
  • नगर से निकलने वाले अपशिष्ट के निदान के लिए एसटीपी प्लांट के लिए बजट में 60.93 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • संजय बाजार व्यवसायिक परिसर के तौर पर विकसित करने के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।
  • नगर के प्रमुख मार्गों में डिवाईडर और सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
  • नगर के सड़क नाली पुल-पुलिया आदि निर्माण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान।
  • शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 5 करोड़ प्रस्ताव बजट में रखा गया है।
  • नगर के बेरोजगार युवक-युवतियों को आजीवका के साधन उपलब्ध करवाने 1 करोड़ का प्रावधान।
  • ऑटो व अन्य वाहन क्रय के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
  • ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।
  • डॉ बीआर अंबेडकर सर्व मांगलिक सार्वजनिक भवन जो प्रगतिरथ है इसके लिए 2 करोड़ का प्रावधान। नेताजी सुभाषचंद्र बोस तरणताल के सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख का प्रावधान।
  • शहर के विभिन्न सामुदायिक भवन के नवीनीकरण और विकास के लिए 2 करोड़ का प्रावधान। इसके अलावा और भी प्रावधान किए गए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
City watch, bypass, unemployed got shops, STP plant, BJP councilors tore copies of budget


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KJBRyR

No comments