Breaking News

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी https://ift.tt/2U9EkUJ

रविवार काे कुनकुरी के कंडोरा आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर कलेक्टर महादेव कावरे ने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों से फोन पर बात करके स्वास्थ्य सुविधाओं, वार्ड की साफ सफाई, भोजन इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में अभी 7 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। उनके द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीजों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं उनके खाने पीने में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र के शौचालय का भी नियमित रूप से सफाई करने की हिदायत देते हुए परिसर में लगे पेड़ पौधों की भी छटाई करने एवं सुंदरता के लिए फूलों के पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस दाैरान एसडीएम रवि राही, सीएमएचओ डाॅ.पी सुथार, तहसीलदार अविनाश चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Knowledge of health facilities from patients admitted to isolation center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8Qi0E

No comments