Breaking News

खांसी और बुखार होने पर टेस्ट नहीं करवा रहे लोग, इसलिए बढ़े केस https://ift.tt/2TQXA9o

हिमाचल प्रदेश में लाेग खांसी -बुखार काे अभी भी हल्के में ले रहे हैं। वे अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं करवा रहे जिससे केस बढ़ रहे हैं। यही नहीं उम्रदराज लोग भी ऐसी लापरवाही बरत रहे हैं जिससे लोग कोरोना संक्रमित होकर जान तक गंवा रहे हैं।

इसी वजह से पिछले सप्ताह भर में 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन लोगों की जान गई है वे कोरोना संक्रमित होने के अलावा कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। ज्यादातर लोग हल्के लक्षण होने पर जांच नहीं करवाते और कोरेाना की गंभीर स्टेज पर जाकर अस्पताल पहुंचते हैं जिससे उन्हें बचा पाना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह के भीतर काेराेना संक्रमण से 53 लाेगाें की माैत हाे चुकी है।

28 अक्टूबर से हर दिन प्रदेश में काेराेना संक्रमण से मरने वालाें की संख्या में इजाफा हुआ है। मृतकों के बढ़ते आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। काेराेना संक्रमण का पता लगाने के लिए विभाग ने प्रदेश में टेस्ट ताे बढ़ाए हैं लेकिन लोग जांच करवाने को सामने नहीं आ रहे।

सरकार ने हर दिन 4000 लाेगाें के काेराेना जांच करने के आदेश जारी किए हैं,लेकिन विभाग इस लक्ष्य काे हासिल नहीं कर पा रहा है। काेराेना संक्रमण के कारण प्रदेश में हाे रही माैताें काे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लेागाें से अपील की है कि वे जांच को अागे आएं ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि लाेग हल्के लक्षण हाेने पर जांच नहीं करवा रहे जिससे कोरोना फैल रहा है। प्रदेश में टेस्टिंग की कैपेसिटी काे भी बढ़ा दिया गया है, लेकिन लाेग जांच करवाने नहीं अा रहे है। उनसे अपील है कि वे जांच करवाएं व सुरक्षित रहें और काेविड नियमाें का पालन करें।

प्रदेश में काेराेना ब्लास्ट, 8 महीनाें का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में पहली बार 433 को संक्रमण

प्रदेश में बुधवार को काेराेना का जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। काेराेना संक्रमण ने प्रदेश में पिछले आठ महीनाें का रिकॉर्ड ताेड़ा है। प्रदेश में काेराेना संक्रमण के 433 नए मामले सामने आए है जाे अब तक के सबसे ज्यादा मामले है। शिमला में भी काेराेना ने अब तक का रिकॉर्ड ताेड़ा है। आज शिमला में 105 काेराेना के नए मरीज सामने आए है। यहीं नहीं काेराेना संक्रमण के कारण 11 लाेगाें की जान भी गई।

प्रदेश में काेराेना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आने से और काेराेना से 11 लाेगाें की माैताें काे देख कर प्रदेश एक बार फिर सहम गया है। बुधवार को प्रदेश में काेराेना संक्रमण काे लेकर लाेगाें की रिकॉर्ड जांच की है। आज प्रदेश में पांच हजार 639 लाेगाें की काेराेना जांच की गई है जाे अब तक कि रिकॉर्ड जांच है।

इसमें से 3 हजार 309 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट नेगेटिव आई है और 2008 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट आना अभी बाकी है। आज बिलासपुर में 21, चंबा में 18, हमीरपुर में 20, कांगड़ा में 48, किन्नाैर में 46, कुल्लू की 33, लाहाैल स्पीति में 19, मंडी में 76, शिमला में 105, सिरमाैर में 25, साेलन में 17 और ऊना में 5 काेराेना के नए मरीज सामने आए है।

इससे प्रदेश में काेराेना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर 23 हजार 365 के पास पहुंच गया है। इसमें 3431 काेराेना के एक्टिव मरीज हैं। आज प्रदेश में 110 मरीज ठीक हुए है। इससे प्रदेश में काेराेना से ठीक हाेने वालाें का आंकड़ा बढ़ कर 19554 हाे गया है। आज प्रदेश में काेराेना का रिकवरी रेट 83.68 प्रतिशत रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव जेसी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

प्रदेश सचिवालय में कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा और उनकी पत्नी की टेस्ट रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है। काेराेना संक्रमण के कारण आज शिमला में चार लाेगाें की माैत हुई है। इसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है।

किन्नाैर में एक बुजुर्ग की माैत काेराेना संक्रमण से हुई है। कांगड़ा में भी तीन लाेगाें ने काेराेना से दम ताेड़ा है। मंडी में एक और कुल्लू में दाे लाेगाें की काेराेना से माैत हुई है। इससे प्रदेश में काेराेना संक्रमण से मरने वालाें का आंकड़ा बढ़ कर 349 के पास पहुंच गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3p0Be3p

No comments