अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन https://ift.tt/2JwuNoE
अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन कोरिया द्वारा प्रांतीय निकाय के निर्णय अनुसार 2 और 3 नवंबर को सामूहिक अवकाश लेकर कोरिया जिले के 27 कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टर काे ज्ञापन सौंपा।
संयोजक गजानन तिवारी, अध्यक्ष केजे उस्मानी, आरडी दीवान, पंकज पांडेय, डॉ. डीके उपाध्याय, शत्रुघ्र तिवारी, टी विजय गोपाल राव, दिलेश्वर आदि के नेतृत्व में ज्ञापन साैंपा गया। कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि, सातवें वेतनमान का एरियर्स, वेतन विसंगतियों को दूर करने, कोरोना वारियर्स का 50 लाख का बीमा, कोरोना भत्ता, पुरानी पेंशन, योजना की बहाली, पदोन्नति सहित 11 सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं।
विगत 8 माह तक कर्मचारी कोरोना महामारी के कारण शांत थे। फेडरेशन ने लगातार पत्राचार कर आग्रह किया, लेकिन सार्थक कार्रवाई नहीं होने से आंदोलन जैसे कदम उठाना पड़ा। इस आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग, लिपिक वर्ग, राजस्व, वन, शिक्षा विभाग, आजाक विभाग सहित अनेक विभाग शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jQFHBX
No comments