Breaking News

स्कूल खोलने का फैसला सही या नहीं, आज हो सकता है फैसला https://ift.tt/2JSqRyJ

राज्य सरकार कोरोना काल में लिए गए फैसलाें पर आज पुनर्विचार कर सकती है। इसके तहत एपीएल परिवारों को सस्ता राशन देने व विद्युत दरों में की गई बढ़ोतरी जैसे मामले को भी वापस लेने पर विचार किया जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर के नई दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर चर्चा होने की संभावना है।

सूत्रों की माने ताे पार्टी हाईकमान भी सरकार द्वारा कोरोना काल में लिए गए इन निर्णयों से खुश नहीं है। स्कूलाें के खुलने के बाद शिक्षक व विद्यार्थियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्कूलों को खोलने के निर्णय की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर जानकारी मांगी गई है कि क्या स्कूल स्तर पर एसओपी का पूरी तरह से अमल हो रहा है या नहीं?

पिछले कुछ दिनाें से प्रदेश में काेराेना के रिकाॅर्ड मामले सामने आने पर और प्रदेश में ठंड को देखते हुए स्कूलों को खोलना कहां तक सही है, इस पर कैबिनेट में चर्चा हाेने की संभावना है। बैठक में सूचना एवं प्राैद्याेगिकी विभाग की राइट ऑफ वे पॉलिसी के प्रारुप को भी मंत्रिमंडल में रखा जाएगा।

जिसमें दूरसंचार नेटवर्क के लिए टावर लगाने और फाइबर को बिछाने के लिए मापदंड निर्धारित किए जाएंगे। बैठक में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर प्रेजेंटेशन भी कैबिनेट की बैठक में पेश की जा सकती है।

रोप-वे प्रोजेक्ट व बंद रूटों पर बसें चलाने पर भी चर्चा

बैठक में नारकंडा-हाटू पीक रोप-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। अन्य रोप-वे प्रोजेक्टों पर भी चर्चा हो सकती है। इंटर स्टेट एचआरटीसी बस संचालन और बंद पड़े अन्य रुटों को बहाल करने जैसे मामलों पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

कई रुटों पर बसों के बंद होने से कर्मचारियों, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में आने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए कई क्षेत्रों से लोग पहले की तरह सभी धर्मस्थलों एवं अन्य रुटों पर बस सेवा को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36lp78x

No comments