Breaking News

त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ी भीड़, ‘दो गज दूरी-मास्क डालना’ समझें जरूरी https://ift.tt/2GqgCQJ

करवाचाैथ व अन्य त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने व सुरक्षा देने की दृष्टि से मंगलवार काे बैठक हुई। इसमें उपायुक्त आदित्य नेगी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग शिमला नगर व उपनगरों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करें।

उन्होंने बाजारों में दुकानों के बाहर सड़कों पर दुकानों के फैलाव को रोकने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए ताकि अनावश्यक रूप से भीड़ को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों की नियुक्ति करने के आदेश दिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर आएं। कोविड-19 महामारी को देखते हुए करवाचाैथ और त्याेहारी दिनों पर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें। इस दौरान मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में एडीसी अपूर्व देवगन, एएसपी सुशील कुमार, एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव, एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा और एसडीएम ग्रामीण मनोज कुमार उपस्थित रहे।

आईजीएमसी में काेराेना से 3 और की माैत

शिमला. काेराेना से आईजीएमसी में तीन लाेगाें की माैत हाे गई। इसमें 35 वर्षीय व्यक्ति साेलन के कंडाघाट का रहने वाला था। व्यक्ति 15 अक्टूबर काे काेराेना पाॅजिटिव आया था। इसी तरह बिलासपुर के नालग की 49 वर्षीय महिला काे आईजीएमसी रेफर किया गया था। मंगलवार को महिला की माैत हाे गई। कुमारसैन की एक महिला ने भी देरशाम को दम तोड़ा।

इसी तरह जिला में काेराेना के 79 नए मरीज आए हैं। इसमें शिमला सिटी के 28 मरीज हैं। नए मरीजाें में 15 रामपुर से, 14 कुमारसैन से, 12 जुब्बल कोटखाई से, 6 आईजीएमसी, संजौली, पंथाघाटी, नियर कालीबाड़ी, रोहड़ू से तीन-तीन, फागली, टूटू, भराड़ी और ननखड़ी से दो-दो, जबकि , भट्टाकुफर, लॉन्गवुड, कैथू, चौड़ा मैदान, नाभा, मालरोड, डीडीयू, सुन्नी, मतियाना, नेरवा, चिरगांव और मंडी से एक-एक मरीज आया है, सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
त्योराहों के कारण शिमला के बाजारों में भीड़ है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32aB7J4

No comments