Breaking News

80 घंटे के बाद डेम से मिला चिराग का शव https://ift.tt/32jVMu9

जिले का होनहार छात्र चिराग चौहान का शव 80 घंटे के बाद बेलसुंगा डेम से निकाला गया। बेलसुंगा डेम में तीन दिनों से उसकी तलाश चल रही थी। इसके लिए अंबिकापुर से एचडीआरएफ की टीम को जशपुर बुलाया गया था।
जशपुर व अंबिकापुर की टीम के प्रयास से चिराग का शव शुक्रवार की शाम को बरामद किया गया। शव को पीएम के लिए कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। शाम को शव मिलने से शुक्रवार को शव का पीएम नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि चिराग के शव का शनिवार को पीएम करवाने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। बुधवार की सुबह 9 बजे चिराग अपने दोस्तो के साथ बेलसुंगा डेम में नहाने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान चिराग बेलसुंगा डेम में डूब गया था। उसके डूबने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उसकी पतासाजी करना शुरु कर दी थी। स्थानीय ग्रामीण जब उसकी पतासाजी करने में असफल रहे तो जशपुर से गोताखोरों की टीम को बुलाई गई थी। शाम को पहुंची गोताखोरों की टीम को चिराग का सुराग नहीं लग पाया था। जिसके बाद अंबिकापुर से एचडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया था। गुरुवार की सुबह से ही एचडीआरएफ की टीम एवं जशपुर की टीम के द्वारा बेलसुंगा डेम में चिराग की पतासाजी करते रहे। लेकिन गुरुवार को भी चिराग को कोई सुराग नहीं मिल पाया था। शुक्रवार की सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। शुक्रवार की शाम को लगभग 4.30 बजे चिराग का शव बेलसुंगा डेम में बरामद कर लिया गया।

लगातार मोटर बोट चलने से बाहर निकल आया शव
शुक्रवार की शाम को अचानक डेम में चिराग का शव बाहर आ गया। चिराग की पतासाजी के लिए दो दिनों से डेम में लगातार मोटरबोट चलाया जा रहा था। लगातार मोटर बोट चलने के कारण डेम के पूरे पानी में हलचल उत्पन्न हो जा रही थी। जिसके कारण ही शुक्रवार की शाम तक चिराग का शव अपने आप बाहर आ गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chirag's body found from Dame after 80 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3exnh8m

No comments