कोरोना से 58 की जान गई, 1700 नए संक्रमित, पुरानी मौतें इस महीने भी होंगी एडजस्ट https://ift.tt/381Akhb
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 1700 नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें 102 रायपुर के हैं। इस दौरान 58 मरीजों की मौत हुईं, जिनमें 14 रायपुर की हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से हुई मौतों की ऑडिट का सिलसिला जारी रखा है। यह जानकारी सामने आई है कि प्रदेश में कोरोना से हुई लगभग 22 सौ से ज्यादा मौतों में से 1355 पुरानी हैं, जिन्हें अब एडजस्ट किया जा रहा है। अक्टूबर की तुलना में दुर्ग में अब स्थिति कंट्रोल में आती लग रही है। नवंबर के शुरुआती दो दिन में दुर्ग में अक्टूबर से अपेक्षाकृत कम केस मिले हैं। एक नवंबर को दुर्ग में जहां 46 मरीज मिले वहीं दूसरे दिन 72 नए मामले सामने आए हैं। वैसे हेल्थ विभाग 13 सौ से ज्यादा मौतों के पीछे कोमॉर्बिटी को वजह बताता रहा है, यानी इतनी मौतों की वजह से सिर्फ कोरोना नहीं बल्कि दूसरी बीमारियां जैसे हार्ट, डायबिटीज, टीबी और एचआईवी हैं। प्रदेश में कोरोना की वजह से मृत्युदर 1.1 प्रतिशत पर पहुंची है। हेल्थ विभाग के मीडिया इंचार्ज डॉ. सुभाष पांडे के अनुसार नवंबर में भी डेथ ऑडिट यानी पुरानी मौतों के आंकड़ों के समायोजन को जारी रखा जा रहा है।
नवंबर में भी पुरानी मौतों के आंकड़े बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, 28 जिलों ने शुरूआती दिनों से ही कोविड मौतों के रिकॉर्ड को लेकर कोई सिस्टम नहीं बनाया। ज्यादातर जिलों से सिंगल लाइन सूचनाएं आई, जिसके कारण कोरोना से हुई मौतों की सूची में इन्हें शामिल नहीं किया जा सका। डाटा सेंटर की ओर से कोरोना मौतों के लेखा-जोखा पर अब जाकर ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है, ताकि अब गलती दोहराई न जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jUO6Eu
No comments