Breaking News

मीटर रीडर के साथ मिलकर 5 साल से बिजली चोरी, 7.50 लाख रुपए बिल वसूली और 8 लाख रुपए जुर्माना लगाया https://ift.tt/3jYZWh0

पावरकॉम के इंफोर्समेंट विंग की टीम ने बुधवार को बिजली चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है। उपभोक्ता पिछले 5 वर्षों से मीटर रीडर के साथ मिलकर बिजली चोरी कर रहा था। मीटर रीडर द्वारा यूनिट की खपत कम नोट करके उपभोक्ता को बिल भी उस हिसाब से दे रहा था। इंफोर्समेंट विंग की टीम ने काफी समय से ट्रैप लगाया हुआ था और आखिर उपभोक्ता को मीटर के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में 8 लाख रुपए और पांच साल की बिजली खपत के हिसाब से 7.50 लाख रुपए की वसूली की गई।

मीटर के ब्लैक बॉक्स की जांच में बिजली चोरी का खुलासा हुआ

विंग के अधिकारी रजित शर्मा ने बताया कि काफी समय से उपभोक्ता पर नजर थी लेकिन वह काबू नहीं आ रहा था। 2018 में उपभोक्ता ने मीटर रीडर के साथ मिलकर मीटर को नुकसान पहुंचा दिया। उसके बाद ब्लैक बाॅक्स लगा दिया।

2018 में आउटसोर्स कंपनी के मीटर रीडर ने उपभोक्ता की रीडिंग 150 यूनिट के हिसाब से नोट की लेकिन असल में 5 साल में रीडिंग 65 हजार के करीब हो चुकी थी। रजित शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने एमई लैब में मीटर को टेस्टिंग के लिए भेजा तो सारा मामला साफ हो गया। पांच साल से जो बिजली यूनिट की चोरी की जा रही थी, वह सामने आ गई। उपभोक्ता को बिजली चोरी और मीटर के साथ छेड़छाड़ के मामले में 8 लाख रुपए और जितने यूनिट की खपत हुई, उस हिसाब से 7.50 लाख रुपए जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी के मीटर रीडर और उपभोक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Power theft for 5 years in association with meter reader, recovery of bill of Rs 7.50 lakh and fine of Rs 8 lakh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32gF3rz

No comments