218 सामुदायिक वन अधिकार पत्र की दी मंजूरी, सबसे ज्यादा बगीचा में https://ift.tt/34ZmcD2
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की वन अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में प्राप्त आवेदनों के अनुमोदन के लिए कलेक्टोरेट में बैठक हुई। कलेक्टर कावरे ने वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अनुसूचित जाति, जनजातियों एवं अन्य परंपरागत वन निवासी को सामुदायिक वन अधिकार पत्र एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्राथमिकता से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 8 ब्लाॅकों में कुल 218 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र ग्रामसभा से अनुमोदन कराकर समिति के समक्ष स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया। जिसमें जशपुर में 15, मनोरा में 12, दुलदुला में 18, कुनकुरी में 11, कांसाबेल में 29, बगीचा में 74, फरसाबहार में 44 एवं पत्थलगांव ब्लॉक में 15 आवेदनों को समिति से अनुमोदन के बाद मंजूरी दी गई है। इसी तरह विशिष्ट क्षेत्रीय विकास योजना निर्माण के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। जहां जिले में क्षेत्रीय असंतुलन को ध्यान में रखते हुए, उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन, कृषि जलवायु, उपलब्ध कुशल मानव संसाधन तथा आधारभूत सुविधाओं के अनुसार उपयुक्त एकाधिक विशिष्ट क्षेत्रीय विकास योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IbODEW
No comments