Breaking News

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने किसानों ने की मांग https://ift.tt/36g4uvY

छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा अपने प्रमुख मांगों को पूर्ण करने के लिए राज्यपाल के नाम तहसीलदार आनंद नेताम को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने कहा छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा आधुनिक जमाने के व्यवसायिक खेती व मेहनत और लागत अनुसार उपज फसलों का उचित दाम नहीं मिलने के आमदनी नहीं होती और ना ही सुविधा जनक स्थाई कृषि मंडी है।
किसान अपनी फसल को बेचने के लिए इधर उधर भटक कर बिचौलियों के पास औने पौने दामों पर बेचकर नुकसान झेलते हैं। किसान अपने परिवार का भरण पोषण करने में खेती पर ही आधरित होता है, इसलिए इस स्थित को देखते हुए किसानों की मांगों को तत्काल पूर्ण किया जाए। किसानों की मांगों में सभी फसलों का स्वामीनाथन आयोग केसी 2 लागत के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून गारंटी लागू करने, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी किए जाने, गेंहू, चना, मक्का एवं दलहन-तिलहन आदि फसलों की सरकारी खरीदी करने, तथा किसान आयोग गठन किए जाने सहित अन्य मांग शामिल हैं। इस दौरान किसान नेता तिलक दर्रो, बीरेंद्र कोरेटी, अशोक सर्फे, जनपद अध्यक्ष बृजबत्ती मरकाम, उपाध्यक्ष सूनाराम तेता आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers demand to buy 20 quintals of paddy per acre


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fHWsyN

No comments