Breaking News

प्रदेश में 1753 नए संक्रमित, एम्स में भर्ती मरीज ने कूदकर दी जान https://ift.tt/2Jli5J5

प्रदेश में गुरुवार देर शाम तक कोरोना के 1753 नए केस मिले हैं। इसमें रायपुर के 219 शामिल है। राजधानी में एक नई मौत समेत प्रदेश में कुल 18 मौतें और हुई है। एम्स रायपुर में इलाज के लिए भर्ती जांजगीर चांपा के 49 साल के अधेड़ ने सी विंग में तीसरे माले के बाथरूम से कूद कर जान दे दी। मरीज को यहां 22 नवंबर को भर्ती कराया गया था।
एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम नागरकर के मुताबिक मरीज की रिकवरी बहुत अच्छी तरह हो रही थी। एक दो दिन के भीतर उसकी छुट्टी भी होने वाली थी। 20 नवंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एम्स में उसे पहले आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। बाद में रिकवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। दोपहर को करीब 12 बजे मरीज ने भोजन किया। थोड़ी देर बाद वह बाथरूम गया, वहां खिड़की में लगी जाली खोलकर कूद गया। छलांग लगाने के बाद घायल मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। इसके पहले भी एक मरीज ने मानसिक परेशानी के चलते एम्स में इलाज के दौरान इसी तरह आत्महत्या की थी। उसके बाद एम्स में कोरोना वार्ड समेत सभी जगहों पर खिड़कियों में जाली लगाई गई थी। कोरोना जांच को लेकर एक बार फिर गंभीरता नजर आने लगी है।
सर्दी खांसी जैसी परेशानी होने पर अब लोग खुद से जांच करवाने जाने लगे हैं। दिवाली के बाद प्रदेश में जांच की रफ्तार बढ़ाने पर हेल्थ विभाग फोकस कर रहा है। बीते पांच दिन में औसतन 33 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है। 1 लाख 65 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट में 9,800 से ज्यादा लोग यानी करीब छह फीसदी संक्रमित निकले हैं। इसके पहले रोजाना जांच का दस प्रतिशत कोरोना मरीज आ रहे थे। हेल्थ विभाग ने कोरोना जांच के लिए करीब चालीस हजार रोजाना टेस्ट का टारगेट बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। ताकि जल्दी संक्रमितों की पहचान की जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैंपल की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366Xr8B

No comments