चिंगावरम में दूसरे दिन भी तैनात रही फोर्स, 16 ग्रामीण गिरफ्तार https://ift.tt/3laXQeu
जिला मुख्यालय से लगभग 32 किमी दूर गादीरास थाना क्षेत्र के चिंगावरम गांव में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात 1 बजे दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प के दूसरे दिन भी फोर्स की एक टुकड़ी दिनभर यहां तैनात रही।
बुधवार दोपहर 16 ग्रामीणों के खिलाफ गादीरास थाने में नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद इनमें से कुछ की गिरफ्तारी बुधवार देर शाम और कुछ ग्रामीणों की गिरफ्तारी गुुरुवार सुबह हुई।
गादीरास थाना प्रभारी ईश्वर ध्रुव ने बताया कि मामले में शामिल सभी 16 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें 30 हजार के मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। गांव में 24 घंटे पुलिस व डीआरजी जवानों की एक टुकड़ी तैनात की गई है।
एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि चिंगावरम में हालात सामान्य हो गए हैं। दोबारा झड़प की स्थिति न बने इसके लिए गुरुवार शाम को दोनों पक्षों की एक बैठक बुलाई गई थी। इलाके में बारिश होने के वजह लोग नहीं जुटने के कारण यह बैठक शुक्रवार सुबह बुलाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fFwxIa
No comments