थ्री-व्हीलर व क्रेटा गाड़ी की भिड़ंत में 12 लोग घायल, दो की मौत https://ift.tt/3kOX7jQ
सोहना-फरीदाबाद रोड पर गांव मंडावर के समीप एक सड़क हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थ्री व्हीलर व क्रेटा गाड़ी के बीच में हुआ। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि थ्री व्हीलर में सवार करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद क्रेटा कार का चालक मौके से फरार हो गया।
मामले की भनक पाते ही पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से सभी घायलों को गुड़गांव और नलहड़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों को सोहना के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रख दिया गया। गांव नुनेरा निवासी अजीत ने बताया कि अपने थ्री व्हीलर को लेकर फरीदाबाद से सोहना के लिए आ रहा था। मृतकों की शिनाख्त सोएब व सफी मोहम्मद के रूप में हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Ng5Sv
No comments