Breaking News

रेंगाकठेरा में पंचायत प्रतिनिधियों को दिया दो दिवसीय प्रशिक्षण https://ift.tt/2TIPW0x

ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में मितानिन कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। ब्लॉक समन्वयक नीलिमा सिन्हा, प्रेरक सीमा वैष्णव, तेज कुमारी साहू ने प्रशिक्षण दिया।
गांव स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता, पेयजल एवं शासकीय खाद्य सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, स्कूल, मध्यान भोजन, आंगनबाड़ी में हितग्राहियों को गरम पका भोजन, रोजगार गारंटी योजना आदि सेवाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। गांव के जरूरतमंद लोग दिव्यांग, एकल महिला, गरीब परिवार, गांव से दूर बसे हुए परिवार आदि को सभी शासकीय सेवाओं का लाभ मिल सके। पंचायत की जिम्मेदारी है कि शासकीय योजनाओं की निगरानी करे, ताकि गांव के सभी हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चिचदो से पंच गणेश्वरी, माथलडबरी से पंच किरण यदु एवं पंच संगीता कोठारी, आसरा से पंच माहेश्वरी कंवर मोहड से रेणुका यादव आदि ने प्रशिक्षण लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jNltsK

No comments