वैशाली नगर में ही बनेगा सामुदायिक भवन, विवादित मामले का हुआ हल https://ift.tt/2TIPW0x
रामकृष्ण वार्ड में शनिवार को एक पुराने विवादित मामले का निपटारा हुआ। नगर निगम के आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। वैशाली नगर में नगर निगम द्वारा एक सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति मिली थी, किंतु उक्त स्थल पर 10 वर्षों से एक स्कूल बस खड़ी होने के कारण वहां पर अड़चन हो रही थी।
स्थल से बस हटाने को लेकर मोहल्ले वाले कई बार ज्ञापन दे चुके थे, लेकिन बस मालिक द्वारा बस न हटाए जाने की वजह से विवाद का समाधान नहीं हो पा रहा था। वार्डवासियों की मांग पर पार्षद गगन आईच ने इस विवादित मामले को हल करने का बीड़ा उठाया।
शनिवार को स्थानीय लोगों की उपस्थिति में निगम कमिश्नर कौशिक, इंजीनियर दीपक महाला, निगम के राजस्व निरीक्षक मिलिंद रेड्डी, नजूल अधिकारी मिलिंद ठावरे, पटवारी सुनील ठाकुर, बसंतपुर पुलिस ने मिलकर बस को हटवाया। मौके पर पंचनामा के बाद भूमिपूजन किया गया। वर्षों से विवादित मामले के हल होने पर मोहल्ले वासियों ने हर्ष जताया।
इस दौरान मोहल्ले के उमेश श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, अनिल मिश्रा, उमंग मिश्रा, करण मिश्रा, अभय मिश्रा, इंदु साहू, संध्या दीक्षित, राखी श्रीवास्तव, व अन्य लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Sn0ZJ
No comments