नशा न करने की रखी शर्त तो पति ने घर में लगा ली फांसी https://ift.tt/3djuMzh
चौकी क्षेत्र के झिमकी में 38 वर्षीय विजय कुमार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में पुलिस ने पाया कि विजय कुमार शराब का आदी था और अपनी पत्नी के मायके से वापस ना आने को लेकर परेशान था। पत्नी ने मायके से वापस आने के लिए शराब छोड़ने की शर्त रखी तो उसने मौत को गले लगा लिया।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से कुछ देर पहले विजय ने अपनी पत्नी को फोन कर वापस घर आने को कहा था। जिस पर उसकी पत्नी ने कहा था कि पहले शराब छोड़ो, तब मैं घर लाैटूंगी। ग्रामीणों ने विजय के बारे में बताया कि वह शराब का आदी हो चुका था। सुबह होते ही वह शराब पी लेता था और दिनभर नशे में ही रहता थ। नशे में वह अपनी पत्नी के साथ कई बार लड़ाई और उससे मारता-पीटता करता था। दस दिन पहले उसकी पत्नी इस झगड़े से परेशान होकर छह वर्षीय बच्ची को साथ लेकर मायके चली गई थी। बीते दस दिनों से विजय 14 वर्षीय पुत्र गणपति के साथ घर पर रह रहा था। सोमवार की शाम 6 बजे गणपति जब बैल चराकर घर लौटा तो उसके पिता विजय ने फोन पर मां से बात कराने को कहा। गांव की मेघा पैकरा नामक युवती ने मोबाइल से विजय की उसकी पत्नी से बात कराई। मेघा के मुताबिक विजय ने काफी देर तक फोन पर अपनी पत्नी से बातचीत की थी। वह घर लौटने की रट लगाए हुए था और उसकी पत्नी शराब पूरी तरह से छोड़ने की। सोमवार की रात को गणपति टीवी देखने जाने की बात कहकर अपने दोस्त के घर चला गया। मंगलवार की सुबह 8.30 बजे जब वह लौटा तो उसने पिता को घर के भीतर फंदे से लटका हुआ पाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34YUEwm
No comments