Breaking News

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग की सहेली आरोपी की प्रेमिका थी इसलिए बच गई, पांचों दो बाइक से वहां से फरार हो गए https://ift.tt/36QhIQs

बागबेड़ा के कालियाडीह में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के वक्त मौजूद सहेली आरोपी करण की प्रेमिका थी, इसलिए उसके साथ कुछ अनहोनी नहीं हुई। सात अक्टूबर की रात 10 बजे पीड़िता अपने ब्वॉयफ्रेंड, उसके दाेस्त व सहेली के साथ घर लौट रही थी। तुरामडीह में आयोजित पार्टी में पीड़िता ने भी नशा किया था। कालियाडीह के पास करण तांती (सोमायझोपड़ी), शंकर तियू (कलियाडीह), रोशन कुजूर (सोमायझोपड़ी) व सूरज पात्रो (हरहरगुट्टू बाजार) ने पीड़िता को रोक लिया। विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को भगा दिया।

करण अपनी प्रेमिका (पीड़िता की सहेली) को लेकर साइड में खड़ा हो गया। इसके बाद राेशन कुजूर ने पीड़िता को कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म किया। भीड़ देख पीछे से वहां पहुंचे सन्नी सोरेन को जानकारी होने पर उसने भी पीड़िता से दुष्कर्म किया। इसके बाद पांचों दो बाइक से वहां से फरार हो गए। पीड़िता की सहेली घर चली गई, जबकि पीड़िता घाघीडील जेल के पास पेड़ के नीचे बैठकर रोने लगी। पुलिस ने पांचों आराेपियाें को गिरफ्तार कर लिया है। शंकर तियू के पास से देसी कट्टा और करण के पास से दो कारतूस बरामद हुआ है।

महत्वपूर्ण बातें

  • तीन युवक गाइड कर रहे थे, जबकि दो लोगों ने ही पीड़िता के साथ किया दुष्कर्म
  • कालियाडीह में गांजा पी रहे युवकों ने अचानक नाबालिग को देखकर उसे रोका और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया
  • पीड़िता के पिता का हो चुका है निधन, वह पिछले एक माह से सहेली के साथ उसके घर में रह रही है
  • पिता के निधन के बाद कुछ महीने तक अपनी मां और चाची के साथ रहती थी
  • पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में हो चुकी है दुष्कर्म की पुष्टि


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The victim of the rape victim was the girlfriend of the accused, hence survived, 5 arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nzX2SV

No comments